top of page
Search

पहाड़ी इलाकों में दम तोड़ती खेती पर चिंता ज़रूरी

देवभूमि उत्तराखंड के ख़ूबसूरत नज़ारों के बीच, गाते-बजाते, उत्साह के साथ खेती करने वाले किसानों की ज़िंदगी की दुश्वारियां, 'हुड़के' की थाप के किन्हीं अंतरालों में मौजूद हैं, जिन्हें पिछले दिनों उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका में सुना है। आख़िर पहाड़ी किसान लगातार खेती से क्यों दूर जा रहे हैं? इसी सवाल को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ ने जानने की कोशिश की और संस्था की पूरी टीम की ओर से इस चिंताजनक हालात पर मंथन भी किया गया। दरअसल जब संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ की अध्यक्षा सुधा मालकाटी ने पहाड़ों के लोगों की पहाड़ जैसी समस्याओं को जानना चाहा तो पता चला कि, पहाड़ों में लोग खेती से पीछे इसलिए हट रहे हैं, क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में मंडियां नहीं हैं।

किसान अपने उत्पादों को कहां बेचेगा? मंडियां तराई क्षेत्रों में हैं जहां तक ढुलान का खर्चा उसके मुनाफे से अधिक पड़ जाता है। उस पर जंगली जानवरों का भी आतंक है। खास तौर पर जंगली सुअर, अब ऐसे में किसान कैसे खेती करेगा? दरअसल सभी किसान इससे परेशान हैं। वैसे तो लोग अपने खेतों में खूब मेहनत करते हैं और इतनी मेहनत करने के बाद भी कमाई कुछ नहीं होती। आय के कोई स्रोत नहीं बनते। पूरे साल के लिए परिवार के खाने भर को भी उपज पूरी नहीं पड़ती। यही वजह है कि उत्तराखंड की जो पढ़ी-लिखी युवा पीढ़ी है, उसका कृषि से रूझान बिल्कुल ख़त्म हो गया है, क्योंकि कृषि में जितना हम श्रम और समय देते हैं उसकी अपेक्षा में उत्पादन नहीं मिल पाता है। अब ऐसे में यहां के लोगों का सुकून से जी पाना मुमकिन ही नहीं हो पाता है। अब इन तमाम हालातों में यहां की महिलाओं और बच्चों की स्थिति भी दूभर हो जाती है। दरअसल वो आजीवन संघर्ष ही करते रह जाते हैं और अपनी क्षमताओं से ज़्यादा मेहनत करने के बावजूद जीवन में कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ खासतौर पर महिलाओं और बच्चों के लिए भविष्य का एक नया रास्ता गढ़ने जा रही है। जिसके चलते संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ की अध्यक्षा सुधा मालकोटी अपने दृढ़ संकल्प और अटूट विश्वास के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं और बच्चों के भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ बच्चों के साथ-साथ महिलाओं की शिक्षा और उनके भरण-पोषण को सुदृढ़ बनाने की ओर एक जागरूक प्रयास कर रही है और अगर आप भी मानवजाति के भले के लिए कुछ कोशिश करना चाहते हैं तो आएं संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ के साथ और कुछ मानवहित में कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।

 
 
 

Comments


bottom of page