top of page
Search

‘पुरहान वेलफेयर सोसाइटी’ करती है मानवता के लिए काम

संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसाइटी’ मानवता के लिए काम करती है। इसके कार्य में विभिन्न तरह के काम शामिल हैं जिसमें गरीब-बेसहारा लोगों की ज़रूरतों को पूरा करना और सिर्फ गरीब और बेसहारा ही नहीं बल्कि ऐसे लोगों की भी सहायता करना जो शारीरिक रूप से कार्य करने में अयोग्य होते हैं। ‘पुरहान वेलफेयर सोसाइटी’ संस्था कई प्रकार के समाज कल्याण और मानव कल्याण के उद्देश्य से काम करती है। ये संस्था निरंतर विकास की दिशा में काम करती है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास भी करती है। ‘पुरहान वेलफेयर सोसाइटी’ का काम जरुरतमंद लोगों की सहायता करना है। संस्था गरीब-बेसहारा लोगों के दुःख-दर्द को समझती है। ‘पुरहान वेलफेयर सोसाइटी’ ऐसे कई सारे लोगों को ढूंढ ही लेती है जो साथ मिलकर गरीब लोगों की मदद कर सकें। ‘पुरहान वेलफेयर सोसाइटी’ का काम पैसा कमाना नहीं बल्कि लोगों की मदद करना है और यही इस संस्था की विशेषता है। वैसे तो ‘पुरहान वेलफेयर सोसाइटी’ द्वारा कई तरह के काम किए जाते हैं लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक कारणों पर कार्य करना होता है। ‘पुरहान वेलफेयर सोसाइटी’ के उद्देश्य में शामिल कुछ मुख्य कार्यों के बारे में आपको बताना चाहते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं जिसमें

गरीब अनाथ बच्चों को शिक्षा देना।

स्कूल में बच्चों को अच्छा भोजन दिलवाना।

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को किताबें प्रदान करना।

समाज में किसी तरह की बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद करना।

वृद्ध, बेसहारा, ग़रीब एवं असहाय लोगों की मदद करना आदी।

अगर आप भी मानवसेवा के प्रति भाव रखते हैं तो संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसाइटी’ आपका सवागत करती है अभिनंदन करती है।


 
 
 

Recent Posts

See All

Commenti


bottom of page