देव भूमि उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। खूबसूरती के साथ ही शांत वातावरण और मनमोहक दृश्यों के लिए भी हम उत्तराखंड आते-जाते रहते हैं। उत्तराखंड को उत्तर भारत में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत और शांत पर्यटन केंद्र भी माना गया है। पृथ्वी का स्वर्ग उत्तराखंड को कहा जाए तो ये गलत ना होगा। तो पृथ्वी का स्वर्ग कहलाए जाने वाले उत्तराखंड में झील-झरने, हिमालय, मनोरम वादियों और तालों के मनमोहक दृश्य को देखा जा सकता है। साथ ही उत्तराखंड में आप हिल स्टेशन और एडवेंचर दोनों का मज़ा ले सकते हैं।
लेकिन क्या किसी ने पहाड़ों की इस खूबसूरती के पीछे की डरावनी सच्चाई को जिया है, नहीं। इस मन को मोहने वाली सुंदरता के पीछे की परेशानी, दर्द, तकलीफ सभी को, यहां की महिलाएं, पढ़ने की लालसा रखने वाले बच्चे और मेडिकल की सुविधा ना होने की वजह से दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी परिस्थिति से ज्वालपा और इसके आसपास के गावों में रहने वाले लोग, यहां के पहाड़ों में छोटे-2 गांव में अपनी मूलभूत ज़रूरतों को चाहने वाले लोग रहते हैं और हर समस्या को झेलते भी हैं। लेकिन ऐसे लोगों के लिए ही उम्मीद की एक किरण बनकर ज़रूरतमंद लोगों के बीच संस्था ‘पूरहान वेलफेयर सोसायटी’ धीरे-धीरे ही सही लेकिन इनके बीच पहुंचने का काम कर रही हैं। संस्था की पूरी टीम ज्वालपा क्षेत्र और यहां के बाकी के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की परिस्थितियों को समझते हुए अपनी कोशिश के दम पर सभी को चिकित्सा लाभ, शिक्षा लाभ और खास तौर पर संघर्ष करती महिलाओं के जीवन को सही ढंग से जीने के लिए सहयोग और प्रेरित करने का काम कर रही है।
इसी बीच संस्था ‘पूरहान वेलफेयर सोसायटी’ की पूरी टीम ने इस बात पर मंथन कर कौशिश शुरू करदी है कि जिन लोगों के आसपास कोई भी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। देखा जाए तो यहां के लोगों के लिए 10-10 किलोमीटर की दूरी पर कोई भी डॉक्टर या अस्पताल नहीं है। अगर ऐसे में यहां किसी की हल्की सी भी तबियत खराब हो जाती है तो उसके लिए वो बहुत ही कठिन समय होता है क्योंकि कई बार तो दूर स्थित अस्पताल की वजह से छोटी सी बीमारी भी विकराल रूप धारण कर लेती है जिसकी वजह समस्या विकट हो जाती है। अब इन्हीं सब हालातों को समझकर संस्था ‘पूरहान वेलफेयर सोसायटी’ ऐसे लोगों के लिए पेड स्वास्थ सुविधा, ओपीडी की सुविधा पूरी टीम और सपोर्ट करने वाले लोगों की मदद से करने जा रही है। साथ ही यहां मौजूद महिलाओं के जीवन को सरल बनाने के लिए उन्हीं के गांव में सिलाई-कढ़ाई सिखाने और शिक्षा देने का काम भी संस्था ‘पूरहान वेलफेयर सोसायटी’ कर रही है जिससे कि गांव में ही रहकर वो अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण कर सकें। और इसी के साथ यहां के बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके भविष्य को बनाने वाली शिक्षा को संस्था ‘पूरहान वेलफेयर सोसायटी’ पूरा फोकस कर रही है इसिलिए तो श्री ज्वाल्पाधाम संस्कृत विद्यालय में संस्था ‘पूरहान वेलफेयर सोसायटी’ समय-समय पर शिक्षा से जुड़ी सभी सामग्री जैसे स्टेशनी, कंप्यूटर्स आदि देने का काम कर चुकी है और अब इस विद्यालय से पासआउट हुए छात्रों के भविष्य का प्लान भी अब संस्था पूरी ज़िम्मेदारी के साथ कर रही है। संस्था की अध्यक्षा सुधा मालकोटी की अडिग इच्छाशक्ति और संस्था की पूरी टीम की वजह से ही हम सब एक साथ मिलकर मंथन कर इन अहम बिंदुओं पर आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। और अगर आप भी मानवसेवा के लिए संस्था ‘पूरहान वेलफेयर सोसायटी’ किसी भी तरह से सपोर्ट करना चाहते हैं तो आपका खुले दिल से स्वागत है, जय हिन्द।
Comments