top of page
Search
Writer's picturesudha shaw

संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ मानवजाति के लिए बन रही 'देवदूत'

संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ मानवजाति के लिए बन रही 'मसीहा'






चाह से राह बनती है और राह बनने पर नियत को सही रखना बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि कहते हैं कि 'नियत जैसी बरकत वैसी' इसलिए संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ एक सटीक सोच के साथ हर दिन आगे बढ़ती हुई मानवता के नए आयाम गढ़ रही है। संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ इस बात को बहुत अच्छे से जानती है कि किसी की ज़रूरत को पूरा करना सबसे बड़ा परोपकार होता है। इसीलिए संस्था आगे बढ़ते हुए ना सिर्फ ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर रही है बल्कि उन्हें जीने का सलीका भी सिखा रही है। स्लम एरिया के बच्चों को जीवन में दूसरों के सामने हाथ ना फैलाना पड़े इसके लिए उनकी शिक्षा-दीक्षा का काम कर रही है। जिससे उनका भविष्य बन सके और जब बच्चों का भविष्य बनेगा तो ही वो देश का भविष्य बना पाएंगे। ठीक इसी तरह संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ महिलाओं के स्वाभिमान को ज़िंदा रखने का काम करती हुई उनकी शक्ति को बरकरार रखने की हिम्मत करती है।


साथ ही उन्हें रोज़गार के लिए तैयार करती है। संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ उनकी ज़रूरतभर शिक्षा का भी ख़्याल रखती है। संस्था बिना किसी मदद के नि:शुल्क सिलाई कोर्स चलाकर, हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। संस्था महिलाओं को स्वरोजगार के लिए अभिप्रेरित कर रही है। गरीब व रोजगार से वंचित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज में उनकी शक्ति को बढ़ाना ही संस्था का प्रण है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए संस्था ‘पुरहान वेलफेयर सोसायटी’ ज़ोर-शोर से जुटी है। इसके लिए संस्था में शामिल सभी मेमबर्स अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए पूरी मेहनत कर रहे हैं। संस्था अब तक हजारों महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षित कर रही है। संस्था सिलाई का कार्य सिखाने के लिए अपने पास से ही नि:शुल्क सारा सामान, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को देती है। इसकी के साथ ही संस्था पहाड़ राज्य उत्तराखंड में भी ऐसा सब कर रही है। साथ ही विशेष रूप से संस्था पहाड़ी क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को मुहैया कराने का काम कर रही है। अगर आप भी इस तरह के किसी भी मानवीय काम के लिए संस्था 'पुरहान वेलफेयर सोसायटी' के साथ आकर कुछ बेहतर करना चाहते हैं तो स्वागत है आपका, शुभेच्छा।

21 views0 comments

Recent Posts

See All

पहाड़ी इलाकों में दम तोड़ती खेती पर चिंता ज़रूरी

देवभूमि उत्तराखंड के ख़ूबसूरत नज़ारों के बीच, गाते-बजाते, उत्साह के साथ खेती करने वाले किसानों की ज़िंदगी की दुश्वारियां, 'हुड़के' की थाप...

Comments


bottom of page